श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने मनाई होली। नैनीताल से भी पहुंचे पत्रकार, अधिकारियों ने गाये गीत…

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन द्वारा शनिवार को होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत सहित हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश व मेयर डॉ जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला मौजूद रहे।

कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने जहां होली के गीत गाए तो वही विधायक और मेयर सहित अन्य अधिकारियों ने होली के गानों में जमकर ठुमके लगाए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी ने शिरकत की, इस दौरान देहरादून के जिलाध्यक्ष योगेश राणा सहित शहर के कई पत्रकार मौजूद रहे।

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष सर्वेंद्र बिष्ट और महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा ने सभी पत्रकारों को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। होली मिलन कार्यक्रम में अधिकारियों और नेताओं ने जमकर ठुमके लगाए। सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह, पीसीएस अधिकारी हरवीर सिंह, एसडीएम मनीष कुमार, मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय सहित एसपी क्राइम डॉ जगदीश चंद्र, एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी और कोतवाल हरेंद्र चौधरी सहित कई अधिकारी भी पत्रकारों के साथ होली के रंगों में सरोवार दिखे। इस दौरान अबीर गुलाल लगाकर सभी ने एक दूसरे को होली की बधाई दी और सभी से इस त्यौहार को हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील की।

होली के गानों पर सभी लोग नाचते हुए नजर आए और रंगों के इस त्यौहार पर एक दूसरे के गले लग कर बधाई दी। एसडीएम मनीष सिंह, एसपी क्राइम डॉक्टर जगदीश चंद्र, एसडीओ भूपेंद्र धोनी ने भी गीत गाए।

उधर, नैनीताल से भी पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार दामोदर लोहनी और कमलेश बिष्ट का यूनियन द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर हल्द्वानी ही नहीं आसपास के क्षेत्रों के भी पत्रकार इस समारोह में सम्मिलित हुए।

Ad Ad