कैंची धाम में खत्म होगी जाम की समस्या

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

 भवाली-क्वारब बाईपास निर्माण की सीएम ने की घोषणा

नैनीताल। कैंची धाम में लगने वाले जाम से अब निजात मिलेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को अपने नैनीताल दौरे के दौरान घोषणा की। जिसमें उन्होंने कहा कि भवाली सेनीटोरियम से रातीघाट तक बाईपास निर्माण किया जाएगा।

इस बाईपास के बनने से हल्द्वानी से अल्मोड़ा, रानीखेत की ओर जाने वाले यात्रियों को अब कैंची धाम की ओर नहीं जाना पड़ेगा। वह बाईपास से होते हुए सीधे रातीघाट पहुंच जाएंगे। जिससे आए दिन इस मार्ग पर लगने वाले जाम से निजात मिल सकेगी।

यह भी पढ़ें -   लिपुलेख-तवाघाट के पास भारी चट्टान गिरने से 100 मीटर सड़क बही... आदि कैलाश यात्रा के यात्री फंसे।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सोमवार को नैनीताल जिले को लेकर कई अहम घोषणाएं की। कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि अगले एक साल के भीतर कैंची बाईपास का निर्माण पूरा कर लिया जाए। इस दौरान प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट,आयुक्त दीपक रावत, आईजी नीलेश आनन्द भरणे, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी पंकज भटट, मुख्य विकास अधिकारी डा. संदीप तिवारी, निदेशक केएमवीएम विनीत तोमर, महाप्रबन्धक केएमवीएम एपी बाजपेयी, अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, महानिदेशक एटीआई बीपी पाण्डे, निदेशक प्रकाश आर्य आदि उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़ें -   पिथौरागढ़: 22 साल के युवक ने 50 साल के ग्रामीण बुजुर्ग की पत्थर से कुचलकर की हत्या...
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments