गुलदार का आतंक ,चारपाई पर सो रहे पांच साल के मासूम को बनाया निवाला

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

आंगन में चारपाई पर सो रहे पांच साल के बालक को गुलदार उठा ले गया। मामला उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता क्षेत्र से सामने आया है घटना के बाद ग्रामीणों ने शोर शराबा किया तो गुलदार ने बच्चे को नदी के पार लेजाकर छोड़ा। पुलिस और ग्रामीण बच्चे को सीएचसी नानकमत्ता लेकर गई लेकिन तब तक बच्चे ने दम तोड़ दिया था। सरेशाम हुई इस वारदात के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार विडौरा गांव में रहने वाले राजू का पांच वर्षीय बेटा अब से कुछ देर पहले घर के आंगन में चारपाई पर सो रहा था। घर वाले सब अपने काम काज में व्यस्त थे। इतने में एक गुलदार ने आकर बच्चे को उठा लिया। गुलदार बच्चे को मुंह में दबाकर भाग गया।

इस पर परिजनों ने शोर मचाया शोर सुनकर ग्रामीण जमा हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत बच्चे की तलाश शुरू कर दी। नदी के पार बच्चा बेसुध अवस्था में मिला। उसकी गर्दन पर दांत के गहरे निशान थे। जिस से खून बह रहा था। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई।पुलिस भी मौके पर पहुंची और बच्चे को सीएचसी नानकमत्ता पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद साफ हो सकेगा कि बच्चे के गले में गुलदार के दांत के निशान हैं या फिर किसी अन्य जानवर के। बालक के शव को पोस्टमार्टम कल हो सकेगा।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments