नैनीताल बोट स्टैंड पर गंदगी मिलने पर नगर पालिका ने किया नाव मालिक समिति का चालान।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

आज रविवार को अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल के निर्देश पर मल्लीताल बोट स्टैंड एवं पंत पार्क का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बोट स्टैंड पर गन्दगी मिलने पर 1500 रुपये का नाव मालिक समिति के नाम से चालान किया गया एवं गंदगी ना करने कि हिदायत दी गयी।

इसके अलावा पंत पार्क में छोले, पापड़ वालों द्वारा गंदगी करने पर अनिल गुप्ता, रोहित, आशु गुप्ता तीन का 300-300 रुपये का चालान किया। कुल 2400 रुपया राजस्व प्राप्त किया एवं भविष्य में गलती ना करने की हिदायत दी गयी। इस दौरान कर निरीक्षक हिमांशु चंद्रा, लाइसेंस लिपिक शिवराज नेगी संजय सिलेलान, सनी वाल्मीकि आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी: अवैध कसिनो संचालन मामले में विधायक सुमित हृदयेश ने सफेदपोश लोगों के नाम उजागर करने को लेकर किया घेराव...