बनभूलपुरा कांड का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक दिल्ली से गिरफ्तार, नैनीताल पुलिस की बड़ी कामयाबी।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनभूलपुरा कांड का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक आखिरकार घटना की 16 दिन गिरफ्तार हो चुका है, इसका दावा खुद अब्दुल मलिक के वकील ने किया है। अब्दुल मलिक के वकील अजय बहुगुणा, शलभ पांडे और देवेश पांडे ने दावा किया कि उन्होंने एक एंटीसिपेटरी बेल यानी अग्रिम जमानत याचिका हल्द्वानी के सेशन कोर्ट में दाखिल की थी, जिसमें उन्होंने अपील की थी कि अब्दुल मलिक घटना के दिन यहां नहीं थे।

इसी याचिका के दौरान उन्होंने बताया कि अब्दुल मलिक का एक पता भी इसमें लिखा जो कि दिल्ली का था, बताया जा रहा है कि इसी एप्लीकेशन को देखने के बाद उत्तराखंड पुलिस उसे पते पर पहुंची और यहां से अब्दुल मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। इस बात की पुष्टि एसएसपी नैनीताल प्रहलाद सिंह मीणा ने भी की है उन्होंने इस संबंध में बहुउद्देशीय भवन में प्रेस वार्ता का आयोजन भी किया।

बताया कि इसी कड़ी में वांछित अभियुक्त अब्दुल मलिक एवं उसके पुत्र अब्दुल मोईद की तलाश व गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा विशेष 06 पुलिस टीमें गठित की गयी, जो देश के अलग-अलग राज्यों-गुजरात, दिल्ली, मुम्बई, महाराष्ट्र, उ०प्र०, बिहार आदि सभी सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही है। उक्त गठित टीमों में से 01 टीम द्वारा सफलता हासिल करते हुए दंगे में वांछित अभियुक्त अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। वहीं अब तक 81 दंगाइयों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

Ad