डाकखाने का रखवाला ही बना डाकू , डाकखाने में जमा लाखों रुपये लेकर पोस्टमास्टर हो गया रफूचक्कर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

रुड़की से सटे ढंडेरा में डाकखाने की शाखा के पोस्टमास्टर ने ग्रामीणों द्वारा डाकखाने में जमा लाखों रुपये की रकम हड़प ली गई है। रकम डकारने के बाद पोस्टमास्टर खुद भूमिगत हो गया है।आम तौर पर जनता द्वारा बैंकों से अधिक विश्वसनीय डाकघरों को माना जाता है। ग्रामीण व आर्थिक रूप से कमजोर लोग अधिकतर अपनी रकम डाकखाने में जमा करना पसंद करते है। अगर वहीं डाकखाने का रखवाला ही डाकू बन जाये तो आप क्या करेंगे, ढंडेरा गाँव के दर्जनों लोगो ने आरोप लगाया कि उनकी मेहनत की कमाई पोस्टमास्टर साहब डकार गए

यह भी पढ़ें -   दरकते ऐतिहासिक बैंड स्टैंड की मरम्मत के लिए नहीं मिला एक भी ठेकेदार...

दर्जनों ग्रामीणो ने अपनी पासबुक दिखाकर बताया कि उनके लाखों रुपये डाकघर के पोस्टमास्टर द्वारा डकार ली गई है। ग्रामीणों से बात करते हुए पता चला कि किसी ग्रामीण ने अपना घर बनाने के लिए तो किसी ने अपनी बहन-बेटी की शादी के लिए रकम इकट्ठा की थी। पर सब कुछ खत्म हो गया जब पोस्टमास्टर साहब ग्रामीणों की लाखों रकम लेकर चंपत हो गए। इस मामले में संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों ने भी माना कि यह एक बड़ा घोटाला है, साथ उनके द्वारा आश्वासन दिया गया है कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है

यह भी पढ़ें -   बारिश के बाद नैनीताल की किलबरी रोड पर उभरी नई दरारें...भू धंसाव की आशंका...
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments