प्रदेश में कर्फ्यू बढ़ाने को लेकर सरकार आज ले सकती है फैसला ,तीसरे चरण में एक जून तक हो सकता है लागु ,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

कोविड़ संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने कोविड कर्फ्यू लागु किया था। जिसके बाद काफी हद तक संक्रमण की रफ़्तार में कमी आयी थी ,कर्फ्यू के दौरान जिस प्रकार संक्रमित मामलो में कमी आयी है ,उसे देखते हुए सरकार फिलहाल कर्फ्यू में किसी प्रकार की छूट देने के मूड में नहीं है। वही अब संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए प्रदेश में लागू कोविड कर्फ्यू की अवधि को तीसरे चरण में सरकार एक जून तक बढ़ा सकती है। इस संबंध में आज प्रदेश सरकार घोषणा कर सकती है ,राज्य में संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए 10 मई को दोपहर एक बजे से 18 मई की सुबह छह बजे तक कोविड कर्फ्यू लागू किया गया। इसके बाद द्वितीय चरण में कोविड कर्फ्यू की अवधि 25 मई तक बढ़ाई गई। हालांकि, पहले चरण की अपेक्षा अब संक्रमण के मामलों में थोड़ी कमी आई है, लेकिन अभी भी रोजाना करीब तीन हजार मामले आ रहे हैं। जिसके बाद प्रदेश सरकार इसे एक जून तक लागु कर सकती है

Ad