नैनीताल हाईकोर्ट पहुँचे अंकिता के पिता ने कहा- वह एसआईटी की जांच से संतुष्ट नहीं, सीबीआई जांच की मांग की…(वीडियो)

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नैनीताल। नैनीताल हाईकोर्ट में अंकिता के माता-पिता गुरुवार सुबह पहुंचे तो बेटी को न्याय ना मिलने के दुख से गेट पर ही रोने लगे। वे पौड़ी के श्रीकोट से यहां दायर याचिका की सुनवाई के लिए पहुंचे थे। अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने कहा कि अब तक सरकार द्वारा एसआईटी से कराई गई जितनी भी जांच हुई है।

वह उससे असंतुष्ट हैं और वह अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ेंगे और सीबीआई की मांग करेंगे उन्होंने कहा कि जागो उत्तराखंड के तहत उनकी बेटी के लिए चंदा इकट्ठा किया जा रहा है, लेकिन सरकार अपना मुख्य उद्देश्य तो भूल ही गई जो कि उनकी बेटी को न्याय दिलाना है। उनके साथ याचिकाकर्ता आशुतोष नेगी भी पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि वह अंकिता को न्याय दिलाने के लिए आगे तक लड़ाई लड़ेंगे और उनके माता-पिता का सहयोग करेंगे।

शायद सरकार इस चंदे की आड़ में मामले को दबाना चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकार ने साजिश के तहत आरोपियों की बचाने की कोशिश की है और सारे साक्ष्य मिटाए हैं। वहीं अंकिता की माता सोनी भंडारी का कहना है कि अब सरकार का ना तो कोई जनप्रतिनिधि उनसे मिलने आता है ना ही उनसे किए वादे निभाए जा रहे हैं उनकी बेटी को न्याय नहीं दिलाया जा रहा। केवल आरोपियों को बचाने की कोशिश की जा रही है।

(अंकिता की मां बेटी को याद करते हुए फफक कर रो पड़ीं)

Ad Ad