भीमताल के मुक्तेश्वर क्षेत्र के सूपी गांव से 20 जुलाई को हल्द्वानी मंडी में फल सब्जी बेचने आए काश्तकार दीपक मेहता का पुलिस अभी तक पता नहीं लगा पाई है लिहाजा भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने हल्द्वानी कोतवाली पहुंचकर एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव से मुलाकात करते हुए जल्द लापता काश्तकार को खोजने की मांग की। वही पुलिस ने अब तक मंडी से फल बेचकर वापस आ रहे काश्तकार के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है पुलिस का कहना है कि 20 जुलाई को काश्तकार जब फल सब्जी बेचकर वापस आया तो 3 लोगों ने उसके साथ खूब शराब पी उसके बाद उसे लूट कर उस वापस छोड़ दिया लेकिन तब से उसका कोई पता नहीं है वहीं पुलिस तीनों अभियुक्तों को रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है लंबे समय से गायब काश्तकार के परिजन अनहोनी की आशंका भी जता रहे हैं लिहाजा पुलिस से तत्काल तेजी से खोजबीन करने की गुहार लगाई गई है।
हल्द्वानी मंडी आये मुक्तेश्वर के किसान का अब तक नही चला कोई पता।।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
हमारे इस नंबर 9368692224 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
👉 Hills Mirror के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 Hills Mirror के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Subscribe
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments