हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में प्रशासन द्वारा बनाया जा रहा कोविड हॉस्पिटल में अभी तक नहीं हो सका शुरू ,प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के दावे हुए फेल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में प्रशासन द्वारा बनाए गए कोविड हॉस्पिटल में अभी तक शुरू नही किया गया है, आक्सीजन सिलेंडरों की सप्लाई नहीं होने से 150 बेड का कोविड हॉस्पिटल शुरू नहीं हो सका है, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सारे दावे फेल होते हुए नजर आ रहे हैं, एसडीएम विवेक राय ने जानकारी देते हुए बताया कि 150 बेड के कोविड हॉस्पिटल में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं,

कोविड के मरीजों के लिए बिजली, पानी और साफ सफाई की व्यवस्था भी करा दी गई है लेकिन अभी तक प्रशासन को ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल सके हैं, जिसके चलते कोविड हॉस्पिटल को शुरू नहीं किया जा सका है, प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि जल्द 150 ऑक्सीजन सिलेंडर उनको मिल जाएंगे जिसके बाद तत्काल कोविड हॉस्पिटल को कोविड के मरीजों के लिए खोल दिया जाएगा, जिससे सुशीला तिवारी अस्पताल और अन्य निजी अस्पतालों का लोड कम होगा।

Ad Ad