पहाड़ी क्षेत्रों में आई आपदा के कारण राजभवन में होनी वाली गवर्नर गोल्फ कप प्रतियोगिता फिर हुई कैंसिल…

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नैनीताल। नैनीताल के ऐतिहासिक राजभवन में हर साल आयोजित होने वाली गवर्नर गर्ल्स कप प्रतियोगिता का आयोजन लगातार तीसरे वर्ष भी नहीं हो सकेगा। पहाड़ी क्षेत्रों में आई आपदा को देखते हुए इसे अगले वर्ष अप्रैल माह तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले भी यह प्रतियोगिता मई माह में आयोजित होनी थी, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई थीं, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था।

 गवर्नर गोल्फ कोर्स के कैप्टन कर्नल हरीश शाह ने बताया कि उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में आई आपदा के कारण गवर्नर गोल्फ कप प्रतियोगिता को अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है।

इससे पहले भी मई माह में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना था, जिसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी थीं, लेकिन बीते दिनों उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में आई भीषण आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों व मौसम को देखते हुए गोल्फ कमेटी की ओर से प्रतियोगिता को रद्द करने का फैसला लिया गया है।

मालूम हो कि कोरोना संक्रमण के कारण भी साल 2020 और 2021 में  गोल्फ प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हो सका था, लेकिन इस बार आपदा के चलते इस प्रतियोगिता को रद्द कर दिया गया है। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए देश भर से गोल्फ प्रेमी पहुंचते हैं।

Ad Ad