राज्य सरकार की शिक्षा नीति पर कांग्रेस ने उठाये सवाल,गरीब बच्चों का हक छीन रही सरकार ।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

राज्य सरकार द्वारा राइट टू एजुकेशन एक्ट के तहत गरीब छात्रों को स्कूलों में दाखिला न दिलाने को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलुटिया ने सरकार पर निशाना साधा इस दौरान दीपक बलुटिया ने कहा कि अप्रैल से लेकर अब तक प्रदेश में लाखों बच्चों को आरटीई के माध्यम से दाखिला मिलता था लेकिन इस सरकार ने अब तक एक भी बच्चे का आरटीआई के माध्यम से दाखिला नहीं कराया लिहाजा गरीब बच्चों को भी ऑनलाइन शिक्षा का लाभ मिल सकता था यही नहीं निजी स्कूलों के छात्रों के भी सरकार ने लंबे समय से भुगतान राइट टू एजुकेशन एक्ट के तहत नहीं किया है वर्तमान में शिक्षा को बढ़ावा देने का झूठा दावा करने वाली भाजपा सरकार इस बात को चमक जनता के समक्ष रखें कि आखिर गरीब बच्चों का राइट टू एजुकेशन एक्ट के तहत अब तक क्यों नहीं दाखिला किया गया। और इसका जो दोषी है उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

Ad