उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज में एक पेड़ पर लटकी मिली युवती की लाश के मामले में युवती के परिजनों और किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने रविवार को प्रेस वार्ता की और इस मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। बाजवा ने पुलिस पर धाराओं के साथ छेड़छाड़ करने और हल्की धाराओं का प्रयोग करने का आरोप लगाया है तो वहीं परिजनों का कहना है की पुलिस पर बयानों को बदलने का दबाव बनाया गया है।
बीते दिनों बाजपुर के बन्नाखेड़ा निवासी युवती प्रकाश कौर की लाश सितारगंज में पेड़ से लटकी हुई मिली थी। जिसके बाद मृतका के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि प्रकाश कौर की हत्या की गई है, लेकिन पुलिस ने धारा आईपीसी 304 के तहत मुकदमा दर्ज किया है जबकि पुलिस को अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करना चाहिए था। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ जल्द ही आंदोलन शुरू किया जाएगा और सोमवार को कैंडल मार्च भी निकाला जाएगा।
मृतका की माता ने कहा कि दरिंदों ने उसकी पुत्री को मारकर फांसी के फंदे पर लटका दिया और आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया, जिसको लेकर वह इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं लेकिन उन्हें इंसाफ नहीं मिल रहा है इस दौरान उन्होंने मीडिया के माध्यम से इंसाफ दिलाने की मांग की है।