सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र काठगोदाम में शुक्रवार सुबह सरकारी आवास में सब इंस्पेक्टर बसंत सिंह बोहरियाल (54) का शव फंदे पर लटका मिला। बसंत सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र में रेडियो ऑपरेटर पद पर तैनात थे और मूलरूप से पिथौरागढ़ के बेरीनाग स्थित अनौली के निवासी थे।
जब आवास के आसपास के लोगों ने बसंत को फंदे पर लटका देखा तो इसकी सूचना ग्रुप केंद्र के अधिकारियों को दी गई। अधिकारियों द्वारा इसकी सूचना काठगोदाम पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
मृतक के तहेरे भाई लालाकुआं निवासी मोहन सिंह बिष्ट ने बताया कि बसंत तीन भाई-बहन में सबसे बड़े थे। परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन आगे की जांच पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी।