उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड लाए ‘पाताल’ कछुए को को बेचने की तैयारी कर रहे थे तस्कर, पुलिस ने दबोचा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें


उत्तराखंड पुलिस ने उत्तर प्रदेश से तस्करी कर लाया गया पाताल कछुआ उधम सिंह नगर जिले से बरामद किया है। तस्कर इसे दिनेशपुर में बेचने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस को सूचना मिल गई और उन्होंने तस्करों को दबोच लिया।
ऊधम सिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि दिनेशपुर थाना पुलिस ने जगदीशपुर मोड़ से आ रही अर्टिगा को चेकिंग के लिए रोका।

इस पर कार चालक ने कार को मौके पर छोड़कर खेतों की ओर दौड़ लगा दी। पुलिस ने चालक का पीछा किया, लेकिन वह फरार हो गया।जबकि दूसरा कार सवार पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम मुकेश बाला निवासी सितारगंज बताया। फरार चालक का नाम महिपाल निवासी बरेली बताया जा रहा है। कार की तलाशी लेने पर पीछे की सीट पर जूट के बोरे में एक पाताल कछुआ बरामद हुआ। जांच में पता चला कि दोनों वन्यजीव तस्कर हैं। वे उत्तर प्रदेश की बड़ी-बड़ी नदियों में जाल लगाकर बड़े बड़े कछुओं को पकड़ते हैं जिनकी उम्र 20 साल से अधिक की हो गई है। फिर इन कछुओं को उत्तराखंड के बंगाली बाहुल्य हिस्सों में बेच दिया जाता है। इससे उन्हें काफी मुनाफा होता था।

जानकारी के मुताबिक बरामद कछुए का वजन 40.500 किलो है। दोनों तस्करों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम समेत अन्य में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

Ad