धीरे धीरे फिर पैर पसार रहा कोरोना,आज 1 हज़ार से अधिक मामले ।।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

प्रदेश में जारी हेल्थ बुलेटिन मैं आज कोरोना संक्रमण के 1109 मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल आंकड़ा बढ़कर 104711 पर पहुंच गया है जबकि आज हुई 5 मौत के मामलों के बाद 1741 लोग अब तक अपनी जान गवा चुके हैं राज्य में अभी 4526 एक्टिव केस है

यह भी पढ़ें -   टिहरी में हुआ बड़ा हादसा, 5 लोगों ने गंवाई जान

जारी बुलेटिन में आज उधम सिंह नगर से 84, देहरादून 509, हरिद्वार 308 ,नैनीताल 113, पौड़ी 57 ,बिहारी 19 , 10 ,चंपावत 5 ,जबकि अल्मोड़ा में तीन संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है

कोरोना वायरस से हुई अब तक मौत के आंकड़े

अल्मोड़ा में 26, बागेश्वर में 17, चमोली 15, चंपावत में 9, देहरादून में 995 , हरिद्वार में 170, नैनीताल में 240, पौड़ी में 60, पिथौरागढ़ में 48, रुद्रप्रयाग में 10 , टिहरी में 16, ऊधम सिंह नगर में 118 और उत्तरकाशी में 17 मौत का मामला सामने आया है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी: प्रसाद देने के बदले में की गाली गलौज, फिर हाथापाई।
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments