प्रेम प्रसंग में अनुसूचित जाति की युवती की हत्या से क्षेत्र में सनसनी।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत। जिला मुख्यालय के पास चौकी गांव में अनुसूचित जाति की युवती की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घर से डेढ़ किमी दूर सड़क से लगे जंगल में युवती का शव मिला है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने हत्या की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। परिजनों के संदेह पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि मृतका युवक से प्रेम करती थी।

बुधवार सुबह सैर पर निकले लोगों ने चौकी फूंगर गांव से कुछ आगे पैती खेल मैदान के पास युवती का शव पड़ा देखा। सूचना पर कोतवाल योगेश उपाध्याय के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लिया। मृतका की पहचान तल्ली चौकी निवासी 22 वर्षीय बबीता पुत्री सुरेश राम के रूप में हुई। स्वजनों के अनुसार बबीता मंगलवार दोपहर बाद से घर नहीं लौटी थी।

युवती के गले में निशान मिले हैं। जिससे लग रहा है कि रस्सी या किसी अन्य चीज से उसका गला घोंटा गया होगा। पिता सुरेश राम ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि उनकी बेटी मंगलवार को सल्ला गांव निवासी गौरव पांडेय के यहां गई थी। बबीता का गौरव पांडेय से बहुत पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पिता का आरोप है कि उनकी पुत्री बबीता को अपने रास्ते से हटाने के लिए गौरव ने उसे मार दिया। हत्या में किसी ओर के शामिल होने का भी अंदेशा जताया है। 

कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर के आधार पर गौरव पांडेय के विरूद्ध आइपीसी धारा 302ए 201 व अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। देर शाम गौरव को गिरफ्तार कर लिया। गौरव क्षेत्र के एक सुप्रसिद्ध मंदिर का पुजारी है और कथा वाचक भी बताया जाता है।

Ad Ad