प्रेमिका के हत्यारे से पूछताछ के बाद स्‍कूटी और अन्‍य दस्‍तावेज बरामद

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

प्रेमिका की हत्या कर शव सूटकेस में रख जंगल में फेंकने वाले आरोपित से पुलिस ने रिमांड के दौरान स्कूटी व अन्य दस्तावेज बरामद कर लिए हैं। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित बहन के घर पानीपत (हरियाणा) चला गया था, जहां उसने मृतका की स्कूटी और दस्तावेज बहन के घर पर ही रख दिए। इसके बाद देहरादून आया, जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शहनूर की हत्या करने के मामले में पुलिस ने 31 मार्च को आरोपित राशिद निवासी बागोवाली थाना नई मंडी जिला मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया था। उसकी निशानदेही पर मृतक का शव सूटकेस के अंदर आशारोडी क्षेत्र में जंगल से सड़ी-गली अवस्था में बरामद किया था। आरोपित से मृतका का एटीएम कार्ड, बैग, स्कूटी व अन्य दस्तावेज बरामद करने के लिए पुलिस ने उसे चार अप्रैल को रिमांड पर लिया गया, जहां पुलिस की टीम एसएसआइ पटेलनगर कोतवाली मनमोहन सिंह की देखरेख में आरोपित को पानीपत ले गई।

आरोपित की निशानदेही पर उसकी बहन के घर से मृतका का पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन व घटना में इस्तेमाल स्कूटी बरामद कर ली है। पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद शनिवार को आरोपित को जेल भेज दिया जाएगा।

यह है पूरा मामला
29 जनवरी को जमालपुर कला कनखल जिला हरिद्वार निवासी शहरूल जहां ने पटेलनगर कोतवाली में 24 वर्षीय बेटी शहनूर की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बताया कि उनकी बेटी हरिद्वार रोड स्थित संस्कृति विहार कालोनी में किराये के कमरे में रहती थी और ब्यूटी पार्लर में काम करती थी।

26 दिसंबर 2023 से वह लापता है। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने जांच की तो पता चला कि शहनूर संस्कृति लोक कालोनी में राशिद निवासी बागोवाली थाना नई मंडी जिला मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) के साथ लिव इन में रहती थी। युवती के गुम होने के बाद से राशिद भी फरार चल रहा है। पुलिस टीमों ने राशिद की तलाश शुरू कर दी, जहां शनिवार को उसे संस्कृति विहार कालोनी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

आरोपित ने बताया कि उसने 27 दिसंबर 2023 को शहनूर की गला दबाकर हत्या कर दी है। आरोपित ने शव को सूटकेस में बंद कर आशारोड़ी क्षेत्र के जंगल में फेंक दिया था। पुलिस टीम आरोपित को साथ ले गई। जहां लाल रंग के सूटकेस के अंदर से शहनूर का शव बरामद किया गया।

Ad