कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर शासन की तैयारी,जिलाधिकारियों को दिए स्वास्थ्य केंद्रों पर बेड क्षमता 50% बढ़ाने के निर्देश,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

कोरोनावायरस की संभावित तीसरी लहर को लेकर शासन ने अभी से जिलाधिकारियों को निर्देश देने शुरू कर दिए हैं पत्र लिखते हुए सचिव अमित नेगी ने जिलाधिकारियों को कोविड 19 की संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेड क्षमता बढ़ाने एवं प्रशिक्षण कराये जाने के निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य सचिव ने कहा है कि वैज्ञानिकों डॉक्टरों और बुद्धिजीवी नए कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की है लिहाजा कोविड-19 प्रबंधन के लिए यह आवश्यक है कि चिकित्सा की प्रारंभिक इकाइयों को और मजबूत बनाया जाए और वहां सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए। ऐसे में स्वास्थ्य सचिव द्वारा सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने अपने जनपदों में समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बेड क्षमता 50% और बढ़ाया जाए और वहां पर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं और दवाइयां एवं उपकरण की उपलब्धता साफ सफाई का ख्याल रखा जाए।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल की क्षतिग्रस्त माल रोड की होगी मरम्मत, शासन से जारी हुई धनराशि


Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments