लोहाघाट विधायक पूरन सिंह फर्त्याल के जीरो टॉलरेंस के बयान पर,नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश की प्रतिक्रिया

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने लोहाघाट से विधायक पूरन सिंह फर्त्याल के जीरो टॉलरेंस के बयान पर दो टूक शब्दों में साफ कर दिया है की बीजेपी के विधायक ही नही बल्कि मंत्री भी दबी आवाज़ में यह स्वीकर कर रहे हैं की प्रदेश में जीरो टोलरेंस नाम की कोई चीज नही है, इंदिरा हृदयेश ने साफ़ कहा की पूरन सिंह फर्त्याल का जीरो टॉलरेंस के खिलाफ बयान बीजेपी के अंदर विद्रोह की आवाज है।द्वाराहाट से बीजेपी विधायक महेश नेगी पर लगे आरोपों के मामले पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ज्यादा नही बोली लेकिन इतना जरूर कहा की बीजेपी ने भी यह कह दिया की विधायक अगर दोषी पाए गये तो कार्यवाही होगी

खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को जरूर लाइक करें👍( क्लिक करें )

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के गैरसैण से चुनाव लड़ने के मामले पर इंदिरा हृदयेश ने कहा की सीएम गैरसैण से चुनाव तो नही लडेंगे क्योंकी चुनाव लड़े तो हार जाएंगे लेकिन रहीश और सक्षम इंसान ज़मीन खरीद कर कहीं भी घर बना सकता है वही सीएम ने भी किया… वो गैरसैंण में भी घर बना सकते हैं और देहरादून में तो घर है ही, सीएम के गैरसैण में ज़मीन खरीदने पर इंदिरा का यह सीधा प्रहार है

Ad