रानीखेत :- अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, कार सवार दो लोगों की मौत दो गंभीर रूप से घायल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

अल्मोड़ा- रानीखेत थाना क्षेत्र में हुई कार दुर्घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको एसडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू किया गया। देर रात्री SDRF टीम को जनपद नियंत्रण कक्ष अल्मोड़ा द्वारा अवगत कराया गया कि रानीखेत थाना क्षेत्र मे एक कार खाई में गिरी है। त्वरित रेस्क्यू लिए SDRF टीम की आवश्यकता है।उक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF पोस्ट खैरना से उपनिरीक्षक चंदन सिंह के नेतृत्व में टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।SDRF टीम को मौके पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन सेंट्रो कार है , जिसमे 04 लोग सवार थे जो अपने गांव हिड्रम जा रहे थे। गांव से कुछ दूरी पहले ही वाहन अनियंत्रित हो गया और लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। जिसमे 02 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।मूसलाधार बारिश और रात्रि का घोर अंधेरा रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा उत्पन्न कर रहा था परन्तु अत्यंत विषम परिस्थितियों में भी SDRF टीम द्वारा 200 मीटर गहरी खाई में उतरकर 02 जीवित लोगों को सकुशल रेस्क्यू किया । नाम क्रमशः 1) प्रकाश S/O भोपालराम निवासी ग्राम हिड्रम अल्मोड़ा , 2) माही निवासी ग्राम हिड्रम अल्मोड़ा ।बाद रेस्क्यू घायल अवस्था में 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया। तथा 02 लोगों प्रकाश चंद s/o खीम राम निवासी ग्राम हिड्रम अल्मोड़ा व भुवन चंद s/o बुद्धिराम निवासी ग्राम हिड्रम अल्मोड़ा के शवों को रिकवर कर बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया।SDRF रेसक्यू टीम में उपनिरीक्षक चंदन सिंह के नेतृत्व में टीम आरक्षी गणेश मेहरा, आरक्षी दीपचंद सति, आरक्षी प्रमोद मठवाल, आरक्षी दिनेश पूरी व अमित शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -   देवीधूरा ग्राम सभा की बैठक में योजनाओं की दी जानकारी
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments