रक्षा मंत्री चमोली जिले में सेना के जवानों के साथ मनाएंगे दशहरा…

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पांच अक्टूबर को चमोली जिले पहुंचेंगे, जहां वह माणा और औली में सीमा चौकियों पर सेना के जवानों के साथ दशहरा मनाएंगे। इसके बाद वह बदरीनाथ धाम में दर्शन के लिए पहुंचेंगे, जहाँ पूजा-अर्चना करेंगे।

पांच अक्टूबर को रक्षा मंत्री यहां आएंगे और चीन सीमा पर सेना और आइटीबीपी की अग्रिम चौकियों का निरीक्षण करेंगे। प्रशासन की ओर से रक्षा मंत्री के इस कार्यक्रम की पुष्टि की गई है और इसे लेकर सुरक्षा के इंतजाम भी किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी: शहर के कूड़े का किया जाएगा स्थाई समाधान, मेयर ने गिनाई नगर निगम की उपलब्धियां।