राजपाल यादव ने नैनीताल में की घुड़सवारी और नौकायन का लिया लुत्फ…

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

फिल्म एमबाप्पे की शूटिंग के लिए नैनीताल पहुंचे बॉलीवुड कलाकार राजपाल यादव, हेमंत पांडे भी कर रहे हैं अभिनय

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में सबके चहेते बॉलीवुड के हास्य कलाकार राजपाल यादव अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं। शूटिंग के दौरान उन्होंने यहां घुड़सवारी और नौकायन करते हुए सीन फिल्माए। 

यह भी पढ़ें -   हेमकुंड साहिब के पास टूटा ग्लेशियर, एक महिला श्रद्धालु लापता, चार लोग बचाये गए...

 बाप बेटे के अनूठे रिश्ते पर आधारित मार्मिक फिल्म एमबाप्पे के सोमवार को सरोवर नगरी में कई शॉर्ट फिल्माए गए। नैनीझील में अभिनेता राजपाल यादव ने नौका विहार किया। फिल्म के इस सीन में उनके फिल्मी बेटे भी साथ में रहे। फिल्म की शूटिंग सुसाइड प्वाइंट, बारापत्थर के माउंटेन क्लब में हुई। इस फिल्म में मुख्य कलाकार राजपाल यादव, सुचित्रा पिल्लई और उत्तराखंड के ही हेमंत पांडे हैं। 

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी: जमीन संबंधी मामले में शिकायत ना सुनने पर चौकी इंचार्ज पर हुई बड़ी कार्रवाई।

 फिल्म में मशहूर फुटबालर एमबाप्पे से जुड़े महत्वपूर्ण अंश हैं। जिन्हे लेकर यह फिल्म बनाई जा रही है। बुधवार को फिल्म की शूटिंग बलरामपुर हाउस में होगी।  उत्तराखण्ड के केके पूरी, राहुल देव व कविता के अलावा मकरंद देशपांडे इस फिल्म में दिखेंगे। वहीं  नैनीताल निवासी ज्ञान प्रकाश भी इस फिल्म में अभिनय कर रहे हैं। इससे पहले फिल्म की शूटिंग सातताल में हो चुकी है।

यह भी पढ़ें -   लिपुलेख-तवाघाट के पास भारी चट्टान गिरने से 100 मीटर सड़क बही... आदि कैलाश यात्रा के यात्री फंसे।
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments