दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर देशवासियों को संबोधित किया। शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित किए गए कॉन्क्लेव में उच्च शिक्षा पर पीएम ने मंथन किया। इस कार्यक्रम का नाम ‘कॉन्क्लेव ऑन ट्रांसफोरमेशनल रिफॉर्म्स इन हायर एजुकेशन अंडर नेशनल एजुकेशन पॉलिसी’ है। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि नई शिक्षा नीति में कोई भेदभाव नहीं है। नई शिक्षा नीति नए भारत की नींव रखेगी, और भेड़चाल भी खत्म होगी। उन्होंने कहा कि बच्चों में सीखने की ललक बढ़े, इसलिए स्थानीय भाषा पर फोकस किया गया है। बच्चे पांचवीं कक्षा तक अपनी भाषा में पढ़ाई करेंगे। पीएम ने नई शिक्षा नीति का औचित्य बताते हुए कहा कि कभी डॉक्टर, कभी वकील, कभी इंजीनियर बनाने की होड़ लगी थी। दिलचस्पी, क्षमता और मांग की मैपिंग के बिना इस होड़ से छात्रों को बाहर निकालना जरूरी था।
नई शिक्षा नीति पर प्रधानमंत्री मोदी का बयान ,यह नए भारत की नींव है,भेड़चाल होगी खत्म
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करें