पुरोला में माहौल गरमाया, 15 जून को होने वाली महापंचायत को नहीं मिली मंजूरी, धारा 144 लागू करने की तैयारी।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

पुरोला में तनाव को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने 15 जून को होने वाली महापंचायत के आयोजनकर्ताओं को अनुमति नहीं दी। इसके अलावा पुरोला में धारा 144 लागू करने की तैयारी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने शांति व्यवस्था व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक कंपनी पीएसी भी मांगी है। पुरोला में हिंदू नाबालिग लड़की को मुस्लिम युवक द्वारा भगाने के मामले में विश्व हिंदू परिषद और प्रधान संगठन की ओर से अनुमति मांगी गई थी।

उधर 15 जून को होने वाली प्रस्तावित महापंचायत को लेकर मुस्लिम व्यापारियों में डर का माहौल और अधिक बढ़ गया है। पुरोला में मुस्लिम व्यापारियों के विरुद्ध स्थानीय व्यापारियों और स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ गया है। जिसके पुरोला में 30 से अधिक दुकानें पिछले 18 दिनों से बंद हैं। जबकि 14 व्यापारियों ने दुकानें खाली कर दी हैं।

Ad