हल्द्वानी: शेरनाला उफान पर आने से गर्भवती को अस्पताल ला रही एंबुलेंस फंसी, 108 में जन्मी बच्ची (वीडियो)…

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी। हल्द्वानी-सितारगंज राष्ट्रीय राजमार्ग चोरगलिया के पास शेरनाला उफान पर आ जाने से सितारगंज से हल्द्वानी गर्भवती महिला को ला रही एंबुलेंस शेरनाला में फंस गई। जिसमें चार लोग 108 में नाले में फंस गए। इस दौरान गर्भवती महिला ने बच्ची को भी जन्म दिया। 108 सेवा नाले में फंसने से उसमें सवार लोगों की सांसें अटक गई। मौके पर स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से किसी तरह से गाड़ी में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकला। इसके बाद पानी कम होने पर 108 वाहन को बाहर निकाला गया।

जानकारी के मुताबिक, बीती रात करीब दो बजे सितारगंज से एक गर्भवती महिला को हल्द्वानी अस्पताल लाया जा रहा था, जहां रास्ते में महिला ने 108 सेवा में एक बच्ची को जन्म दिया। इस दौरान 108 सेवा के चालक ने वाहन को नाले में उतार दिया, चालक की लापरवाही के चलते उसमें सवार लोगों की जिंदगी दांव पर लग गई। पुलिस और स्थानीय लोगों की सूझबूझ से वाहन में सवार सभी लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया। लोगों ने पुलिस के इस कार्य की प्रशंसा की है।

Ad