पुलिस कर्मियों को नहीं पता आंसू गैस दागने का एंगल।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

-एसपी क्राइम के निरीक्षण में पूछे सवालों का जवाब नहीं दे पाए

नैनीताल।

मल्लीताल कोतवाली में एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र ने गुरुवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आपदा प्रबंधन के दौरान चुनौतियों से निपटने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण, हथियार व असलहो व दस्तावेजों के रखरखाव की जांच की। पर निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मी यह नहीं बता पाए कि आंशू गैस को किस एंगल पर दागा जाता है। इसके अलावा बंदूक व रिवॉल्वर को सही क्रम से न खोलने पर भी एसपी क्राइम नाराज नजर आए।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी: जमीन संबंधी मामले में शिकायत ना सुनने पर चौकी इंचार्ज पर हुई बड़ी कार्रवाई।

निरीक्षण के दौरान कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने एसपी क्राइम को हथियार व असलहों के रखरखाव और दस्तावेजों की जानकारी दी। डॉ. जगदीश चंद्र ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को बंदूक व रिवाल्वर खोलने का परीक्षण कराया। जिसमें कुछ पुलिसकर्मी विफल साबित हुए। साथ ही उन्होंने मौके पर आपदा प्रबंधन के दौरान इस्तेमाल होने वाले उपकरणों के बारे में जानकारी ली। जिसमें भी कुछ पुलिसकर्मी सही जानकारी नहीं दे पाए। विरोध के दौरान उग्र भीड़ पर आंसू गैस दागने की सही तकनीक की जानकारी नहीं थी। जिस पर एसपी ने कर्मियों को आंसू गैस के सही इस्तेमाल के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने इस मौके पर साफ सफाई और दस्तावेजों का निरीक्षण किया जो उचित पाया गया। इस दौरान विमल कुमार थानाध्यक्ष भीमताल, चंद्रशेखर कन्याल, उप निरीक्षक अरुण राणा, राजकुमारी सहित थाने में नियुक्त समस्त अधीनस्थ कर्मचारी उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़ें -   रुद्रप्रयाग: हेली टिकटों में की जा रही ठगी, मामले की शिकायत पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।

फोटो:

मल्लीताल कोतवाली का निरीक्षण करते एसपी क्राइम डॉक्टर जगदीश चंद्र। 

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments