हल्द्वानी में अवैध रूप से ब्याज का धंधा करने वालों पर पुलिस की नजर, SSP ने दिए सख्त निर्देश…

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी में अवैध ब्याज का कारोबार करने वाले माफियाओं पर पुलिस अब नकेल कसने जा रही है। ऐसे ब्याज माफिया जो कि अवैध तरीके से लोगों को ब्याज देकर परेशान करते हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा हल्द्वानी शहर में बड़े संख्या में कई ऐसे लोग हैं, जो अवैध तरीके से ब्याज का कारोबार करते हैं। जिनके चंगुल में फंसे कुछ लोगों ने आत्महत्या भी की है। जिसमें पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की है।

उन्होंने कहा कि ऐसे में पुलिस इस मामले में बेहद गंभीर है, शहर के ऐसे ब्याज माफियाओं पर अब नकेल कसी जाएगी, हम आपको बता दें हल्द्वानी शहर के हर कोने में अवैध ब्याज का धंधा जमकर फल फूल रहा है। ऐसे में इन ब्याज माफियाओं के ऊपर कड़ी कार्रवाई होनी बेहद जरूरी है। ब्याज माफियाओं के चंगुल में फंसकर कई लोगों के घर बर्बाद हो गए, तो कुछ लोगों ने आत्महत्या तक की है। ऐसे में उन लोगों पर कार्रवाई बेहद जरूरी है।