जमीन के फर्जी कागजात तैयार कर जानने वालों से ही की करोड़ों की ठगी, पुलिस ने ऐसे दबोचा…

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून। जमीन के फर्जी कागजात तैयार कर 4.50 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है। आरोपित के खाते को फ्रीज कर दिया गया है।

लक्ष्मण झूला जिला पौड़ी गढ़वाल निवासी अशोक अग्रवाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनके परिचित विजय कुमार गुप्ता एवं राधावल्लभ गुप्ता को भटनागर एवं वर्मा ने क्लेमनटाउन में मुख्य सहारनपुर रोड पर एक जमीन दिखाई और बताया कि उक्त जमीन बिक्री के लिए है और काफी फायदे का सौदा है। इन दोनों ने यह भी बताया कि उक्त जमीन की डील 11.50 करोड़ में तय की। एक दिसंबर 2022 को 25 लाख रुपये बयाने के रूप में समीर कामयाब के खाते में ट्रांसफर किए गए और 5 लाख नगद दिए गए, क्योंकि रोहित पांडे द्वारा बताया गया था कि उक्त संपत्ति फातिमा बेगम के नाम है और समीर कामयाब फातिमा का बेटा है। डील तय होने के बाद समीर कामयाब व अन्य लोगो ने हमें जमीन दिखाने ले गए, वहाँ जमीन का मुआयना कराते समय उन्होने जमीन की रजिस्ट्री के लिए फोटो खिंचवाई, जिसके बाद वह सभी लोग हमें वकील सहगल के पास ले गए। वकील ने हमें जमीन से संबंधित सभी कागज दिखाए और बताया कि कागज सब सही है। 14 फरवरी 2023 को रजिस्ट्री टाइप करवाई और 15 फरवरी को समीर कामयाब द्वारा हमारे नाम रजिस्ट्री कराई गई। समीर कामयाब के खाते में कुल 2 करोड़ 40 लाख और 01 करोड़ 85 लाख रुपए सारस्वत को व पांडे को नगद दिए गए। शेष रकम जमीन पर कब्जा होने के बाद दी जानी थी। लेकिन जब जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए कहा गया तो ये सभी लोग इधर-उधर की बातें करने लगे। शक होने पर हमने आसपास के लोगों से जानकारी की गई तो पता चला कि उक्त जमीन पूर्व से विवादित है, जिसमें पहले भी मुकदमे चल रहे हैं तथा जमीन स्व0 श्री डी0के0 मित्तल की है। जब हमने यह बात इन लोगों को बताई तो कहने लगे डी0के0 मित्तल की जमीन इससे 1 किलोमीटर आगे है, आप लोग किसी के बहकावे में ना आए, आपको जमीन पर कब्जा दिला देंगे लेकिन आज तक कब्जा नहीं मिला तो हमें पूर्ण यकीन हो गया कि इन लोगों द्वारा हमारे साथ धोखाधड़ी कर पैसे हड़प लिए हैं। जमीन मालिक समीर कामयाब के खिलाफ गैंगस्टर सहित कई अभियोग दर्ज हैं, जिसका काम जमीन के फर्जी कागजात तैयार कर लोगों से पैसा हड़पना है, जिस पर उक्त सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कृपा करें ।

अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर तुरंत अभियुक्त समीर कामयाब की तलाश की गई तो जानकारी मिली है, कि अभियुक्त समीर खाते में काफी पैसे हैं तथा वह भागने की फिराक में है, जिस पर अभियुक्त समीर कामयाब को उसके घर से पूछताछ हेतु लाया गया तथा बाद पूछताछ साक्ष्य संकलित कर अभियुक्त समीर को गिरफ्तार किया गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-

मोहम्मद समीर कामयाब पुत्र स्व0 मोहम्मद इसराइल निवासी इंद्रलोक कॉलोनी थाना पटेल नगर, देहरादून
मूल निवासी – ग्राम दधेडू थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश, उम्र 43 वर्ष।

Ad