पिथौरागढ़ :- पुत्र का पिता को कार सीखना पड़ा महगा, अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार,पिता – पुत्र गंभीर रूप से घायल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

पिथौरागढ़ जिले में पिता को कार चलाना सिखाना महंगा पड़ गया। बेटा मुनस्‍यारी में पिता को कार सिखाने गया था। जीआईसी मैदान हैलीपैड के करीब ही वे ड्राइव कर रहे थे कि इस दौरान उन्‍होंने कार से नियंत्रण खो बैठा और कार करीब 15 मीटर नीचे जा गिरी।कार दीवार से टकराकर पलट गयी। हादसे में पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्‍हें इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि अन्य दिनों की तरह शुक्रवार को भी बेटा लकी 18 वर्ष अपने पिता मंगल सिंह 63 वर्ष को कार सिखाने के लिए मुनस्यारी हैलीपैड ग्राउंड पर गया था। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर हैलीपैड से नीचे जा गिरी। हादसे के बाद लोगों में हड़कंप मच गया। खबर फैलने के साथ ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंच गई।

स्थानीय लोग और पुलिस टीम ने घायलों को खाई से निकालकर निजी वाहन से मुनस्यारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां पर घायलों का प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ भेज दिया गया। डा. प्रणित टोलिया के मुताबिक घायल पिता और पुत्र खतरे से बाहर हैं। अंदरूनी चोट होने से दोनों को हायर सेंटर पिथौरागढ़ रेफर कर दिया गया है।

Ad