पंतनगर एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) में मुख्यालय से लेकर पंतनगर एयरपोर्ट तक हड़कंप मच गया। जिसके बाद बम निरोधक दस्ता बुलाकर सर्च अभियान चलाया गया, जिसमें कोई अवांछनीय वस्तु नहीं मिलने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

हवाई सेवा प्रदाता सरकारी कंपनी एलायंस एयर के पास बीती 11 मई को बम से उड़ाने का एक धमकी भरा मेल आया था। इस मेल में अज्ञात व्यक्ति ने पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। कंपनी प्रबंधन ने सोमवार13 मई की शाम एएआई के मुख्यालय सहित पंतनगर एयरपोर्ट के डायरेक्टर सुमित सक्सेना को ईमेल फारवर्ड कर इस मामले से अवगत कराया।

जिसके बाद तत्काल सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट कर पुलिस प्रशासन और बम निरोधक दस्ते को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने एयरपोर्ट परिसर व टर्मिनल बिल्डिंग सहित रन वे और आवागीय परिसर की सघन तलाशी ली। लगभग तीन घंटे चली इस कार्रवाई में दस्ते को एयरपोर्ट में कोई अवांछनीय वस्तु नहीं मिली। जिसके बाद अधिकारियों ने चैन की सांस ली। लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और जांच बढ़ा दी गई है।