एक बार फिर बड़े स्तर पर आईएस समेत कई अधिकारियों के विभागों में किया गया फेरबदल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

कल देर रात उत्तराखंड शासन ने 43 आईएएस और Pcs अफसरों के ट्रांसफर कर दिए हैं। फेरबदल करते हुए शाशन ने उत्तराखंड शासन में 43 अधिकारियों के ट्रांसफर हुए,

नितेश कुमार झा से हटा निदेशक पंचायती राज,

एसए मुरुगेशन बने सचिव ग्राम्य विकास,

हरीश चंद्र सेमवाल से हटा निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना,

मेहरबान सिंह बिष्ट बने अपर सचिव पेयजल,

रुचि तिवारी बनी निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना,

विनोद गिरि गोस्वामी बने निदेशक कौशल विकास एवं प्रशिक्षण हल्द्वानी,

प्रकाश चंद बने अपर आयुक्त कुमाऊं मंडल एवं संयुक्त निदेशक उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल,

भगवत किशोर मिश्रा बने अपर सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास

श्रीष कुमार बने अपर सचिव श्रम निदेशक कर्मचारी बीमा योजना,

बंसीलाल राणा बने संभागीय खाद्य नियंत्रक गढ़वाल संभाग,

नरेंद्र सिंह बने अपर आयुक्त गढ़वाल मंडल,

हरक सिंह रावत बने अपर सचिव शहरी विकास,

वीएल फिरमाल बने निदेशक दुग्ध विकास एवं निदेशक महिला डेयरी हल्द्वानी,

चंद्र सिंह धर्मशक्तु बने निदेशक पंचायती राज,

जीवन सिंह नगन्याल बने संभागीय खाद्य नियंत्रक कुमाऊं संभाग,

ललित नारायण मिश्रा बने अपर जिलाधिकारी उधम सिंह नगर,

विप्रा त्रिवेदी बनी सामान्य प्रबंधक गढ़वाल मंडल विकास निगम,

मोहन सिंह बर्निया बने नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश,

शिवचरण द्विवेदी बने अपर जिलाधिकारी चंपावत,

प्रकाश चंद्र दुमका बने संयुक्त मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण तथा प्रभारी सचिव सूचना आयोग देहरादून का अतिरिक्त प्रभार,

कैलाश सिंह टोलिया बने प्रधान प्रबंधक चीनी मिल बाजपुर,

चंद्र सिंह मार्तोलिया बने अपर जिला अधिकारी अल्मोड़ा तथा अधिशासी निदेशक राजस्व पुलिस एवं भूलेख सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा

उत्तम सिंह चौहान बने सचिव हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण तथा अपर मेला अधिकारी कुंभ मेला हरिद्वार,

जगदीश चंद्र कांडपाल बने नगर आयुक्त नगर निगम कोटद्वार ।

Ad