पठान फिल्म के रिलीज के पहले दिन ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा जमकर किया विरोध

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हरिद्वार। अभिनेता शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान रिलीज हो चुकी है। एक तरफ जहां फिल्म को देखने के लिए दर्शक बड़ी संख्या में सिनेमाघरों में उमड़ रहे हैं तो वहीं इस फिल्म का जमकर विरोध भी किया जा रहा है।

बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने रोशनाबाद पेंटागन मॉल पहुंचकर बुधवार को फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। उनके अंदर घुसने के प्रयास से पहले ही पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोक लिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दूसरी तरफ फिल्म देखने के लिए लोगों की लंबी लाइन देखने को मिली। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सिनेमा हॉल के बाहर पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए थे।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल: बॉटनिकल गार्डन में महकने लगी ऑर्किड की खुशबू ...

मालूम हो कि पठान फिल्म के गाने बेशर्म रंग से शुरू हुआ विवाद रिलीज के बाद भी जारी है। हालांकि फिल्म के कुछ सीन हटाए जाने के बाद बड़े पैमाने पर किया जा रहा विरोध अब शांत होने लगा है, लेकिन फिल्म रिलीज के पहले ही दिन धर्मनगरी हरिद्वार में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया।

यह भी पढ़ें -   कुमाऊँ मंडल विकास निगम ने 60 के दशक की फॉक्सवैगन बीटल विंटेज कार पर्यटकों के लिए डिस्प्ले की...
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments