भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 25 लाख के करीब,एक दिन में सवाॅधिक 1007 लोगों की मौत,64553 नए मामले

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी लगातार जारी है। शुक्रवार को 64,553 नए मामले सामने आए। यह सातवां दिन है जब 60,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 24 लाख 61 हजार के पार पहुंच गया है। लेकिन अच्छी बात यह है कि संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या साढ़े 17 लाख से ज्यादा हो गई है और जांच में तेजी आई है। 


शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 1007 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 48,040 हो गई है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 24,61,190 हो गए हैं, जिनमें से 6,61,595 लोगों का उपचार चल रहा है और 17,51,555 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं।

पिछले 24 घंटे में आठ लाख 48 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 13 अगस्त 2020 तक 2,76,94,416 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से 8,48,728 नमूनों का परीक्षण गुरुवार को किया गया, यह अब तक एक दिन में परीक्षण किए गए नमूनों की सर्वाधिक संख्या है।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments