अब पानी में दौड़ेगी साइकिल, भीमताल झील में शुरू होगा वाटर स्पोर्ट्स का नया रोमांच

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

भीमताल। पर्यटन गतिविधियों को भीमताल में बढ़ावा देने के उद्देश्य से वाटर स्पोर्ट्स का रोमांच शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए सोमवार को भीमताल झील में हाइड्रो फिलर का ट्रायल किया गया। जो कि सफल रहा है। इस साइकिलनुमा हाइड्रो फिलर की खासियत है कि यह पानी पर तैर सकती है और इसे चलाने के लिए पैडल का इस्तेमाल किया जाता है जो कि अमेरिका से उत्तराखंड में पर्यटन संबंधी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए लाई गई है।

एनकेडी ग्लोबल एरा मैक्स लिमिटेड देहरादून ने सोमवार को भीमताल झील में हाइड्रो फिलर का ट्रायल लिया जो की पूरी तरह से सफल रहा। वहीं, जिला पर्यटन अधिकारी बृजेंद्र पांडे ने बताया कि हाइड्रो फिलर एक नए तरीके की वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों में से एक है। इसे अमेरिका से मंगवाया गया है। भीमताल झील में इसके संचालन से किसी भी तरह का झील को नुकसान नहीं होगा। इसके जरिए उत्तराखंड में पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, उत्तराखंड में यह अपने आप में एक अनूठा प्रयास साबित होगा।

उधर ट्रायल करने वाली कंपनी एनकेडी के डायरेक्टर अमित कुमार ने बताया इस वाटर बाइक को फिट इंडिया एडवेंचर इंडिया का नाम दिया गया है। इसमें कई मॉडल उपलब्ध है। डबल हल्स सिंगल मोड, डबल हल्स डबल मोड, डबल हल्स ट्रिपल मोड है। बताया कि फिलहाल इसका ट्रायल सफल रहा है आगे उच्चाधिकारियों के अंतिम निर्णय के बाद ही इस स्पोर्ट्स की गतिविधि को भीमताल झील में शुरू किया जा सकेगा।

वीडियो…

Ad