नैनीताल। छात्र संघ चुनाव कराए जाने को लेकर सोमवार को छात्रों ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में जमकर हंगामा काटा था, इस दौरान उन्होंने कुलसचिव का घेराव भी किया वही मंगलवार से दो छात्र नेता भूख हड़ताल पर बैठ गए है। उन्होंने कहा जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन चुनाव की तिथि घोषित नहीं करता तब तक उनका अनशन जारी रहेगा।
मंगलवार को डीएसबी के छात्र नेता शुभम बिष्ट व काशीपुर राधे हरी महाविद्यालय के गुरकीरत सिंह भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी 1 सूत्री मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक वह भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे इस मौके पर दर्जनों छात्र मौजूद थे। सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासनिक भवन में पुलिस बल भी तैनात रहा।
छात्रों का कहना है कि बीते दो सालों से कोविड काल के कारण छात्र संघ चुनाव नहीं कराये गए। अब जबकि स्थिति सामान्य हो चुकी है। इसके बावजूद भी सरकार छात्र संघ चुनाव कराने को लेकर गंभीर नहीं है। कहा कि छात्र राजनीति छात्रों के हित के लिए है, ऐसे में छात्रों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। छात्रों को अपने अधिकारों से वंचित होना पड़ रहा है। विवि में ही प्रिटिंग मशीन स्थापित कर यहीं छात्रों के उपाधि पत्र और अंकतालिकायें बनाई जाएं, जिससे उन्हें अनावश्यक इंतजार न करना पड़े। साथ ही नई शिक्षा नीति से पढ़ रहे वर्ष 2022 में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं की परीक्षायें नियत समय छह माह के अंतराल में हों।
आंतरिक परीक्षाओं के अंकों में हुई ऑनलाइन त्रुटि को सही से अपडेट कराया जाए। पुस्तकालय में विद्यार्थियों के लिए आवश्यक पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएं। कहा कि पिछले कई दिनों से छात्र चुनाव व अन्य मांगो को लेकर विश्वविद्यालय से समय समय पर वार्ता कर ज्ञापन पर शौंपा गया परंतु विवि हमारी मांगो को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा की जबतक चुनाव की तिथि घोषित नहीं की जाती है तब तक अनशन जारी रहेगा।