नैनीताल: स्नो व्यू मार्ग पर रोपवे की ट्रॉली हुई खराब, विदेशी पर्यटकों समेत स्कूली बच्चों को रेस्क्यू कर निकाला…

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नैनीताल। मैकेनिकल फाल्ट के चलते नैनीताल के रोप वे में गुरुवार को ट्रॉली रुक गई। जिसमें छह विदेशी पर्यटकों समेत एक स्थानीय और 5 स्कूली बच्चों मौजूद को रेस्क्यू किया गया।


शाम 3: 30 बजे के समय ट्रॉली विदेशी पर्यटकों और स्थानीय लोगो को स्नो व्यू लेकर जा रही थी। जिसमें छोटे बच्चे भी बैठे थे। 100 मीटर दूरी पर ट्रॉली पहुँची ही थी कि वहां बेरिंग टूटा हुआ मिला। जिसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से ट्रॉली को रोक दिया गया।

ट्रॉली रुकने से उसमें सवार लोग भयभीत हो गए। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए रोपवे प्रबंधन ने रेस्क्यू कर लोगों की रस्सी व अन्य उपकरणों के माध्यम से नीचे सुरक्षित उतार लिया।

रोप वे प्रबंधक शिवम शर्मा ने बताया कि मैकेनिकल फाल्ट आने के चलते ट्रॉली को रोकना पड़ा। इससे पहले फरवरी 2019 में ट्रॉली रुकने का मामला सामने आया था।

Ad