नैनीताल जिले के कालाढूंगी में एक सड़क हादसे की सूचना आ रही है। जिसमें दो पर्यटक घायल हुए हैं। ज्यादा अंधेरा होने की वजह से मारुति सुजुकी की ब्रीजा विटारा कार सड़क किनारे पैराफिट पर जा टकराई है, टक्कर इतनी भयानक थी की कार के एयर बैग तक खुल गए, घायलों को उपचार के लिए स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस द्वारा अस्पताल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाएं गए हैं जो कि रात के अंधेरे में वाहन चालकों को दिख नहीं रहे है, अचानक ब्रेकर आने से वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटना के शिकार हो जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया की इसी प्वाइंट पर आज सुबह भी एक हादसा हुआ है। साथ ही बताया गया है की गाजियाबाद से नैनीताल दो पर्यटक आ रहे थे, जो अपने वाहन में कुछ सामान भी ला रहे थे, कालाढूंगी से पहले ही उनकी कार एक्सीडेंट हो गया। यह हादसा कोटाबाग कट के पास हुआ है।