नैनीताल। अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल द्वारा शनिवार को मल्लीताल क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मल्लीताल इंदिरा मार्केट, बड़ा बाजार, खड़ी लाइन में लोगों द्वारा अपनी दुकानों के आगे अतिक्रमण किया गया था, जिससे राहगीरों को चलने मे परेशानी और रास्ता बाधित हो रहा था।
अधिशासी अधिकारी द्वारा मौके पर अवैध अतिक्रमण हटाया गया। इसके साथ ही भविष्य में दुकान के आगे सामान ना रखने की चेतावनी दी गई। इस दौरान कर निरीक्षक हिमांशु चंद्रा, टीसी शाकिर अली, सनी, मोहित बेनीवाल आदि नगर पालिका कर्मचारी मौजूद रहे।