
लगातार हो रही बारिश को देखते हुए एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कहा है कि रात 8 से सुबह 5 बजे तक पहाड़ों को जाने वाले वाहनों की आवाजाही नहीं होगी। इसके लिए उन्होंने अफसरों को निर्देश दे दिए हैं। एसएसपी ने कहा कि तेज बारिश को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।केवल आवश्यक वस्तुओं वाले वाहनों को ही फिलहाल आवागमन की अनुमति दी जाएगी।

