मूसलाधार बारिश…हल्द्वानी रानीबाग मार्ग पर गुलाबघाटी के पास होने लगा भूस्खलन, प्रसाशन ने की ये अपील

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लगातार हो रही बरसात के कारण जिले में कई राष्ट्रीय राजमार्ग और आंतरिक राजमार्ग बंद हो चुके हैं। हल्द्वानी रामनगर रोड बंद होने के बाद अब हल्द्वानी-नैनीताल रूट पर भी भूस्खलन का खतरा बना हुआ है । काठगोदाम के पास गुलाब घाटी में लगातार भूस्खलन मलवा और पत्थर गिरने के कारण दुर्घटना की संभावनाएं बनने लगी है। काठगोदाम थाना पुलिस मौके से सभी वाहनों को वापस भेज रही है। साथ ही लोगों से पहाड़ी रूटों पर यात्रा न करने की अपील कर रही है। मीडिया सेल हल्द्वानी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गुलाब घाटी काठगोदाम के पास रुक रुक कर मलवा एवं पत्थर गिरने के कारण दुर्घटनाओं की संभावनाएं बनी हुई है। अतः सभी यात्री गणों व वाहन चालकों से अनुरोध है कि उक्त मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ना करें यानी पुलिस ने काठगोदाम नैनीताल रूट पर आवाजाही बंद की है।