देहरादून। कृषि राज्य मंत्री गणेश जोशी ने उद्यान विभाग के निदेशक डॉ. हरमिन्दर सिंह बावेजा के खिलाफ लगे आरोपों को लेकर सचिव कृषि बीवीआरसी पुरुषोत्तम को अनियमितताओं की जांच के लिए जाँच अधिकारी नामित कर 15 दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए।
मालूम हो कि सामाजिक कार्यकर्ता दीपक करगेती बीते 13 दिनों से आमरण अनशन पर दून के परेड ग्राउंड पर डटे हुए थे। जिस पर उद्यान मंत्री ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के उपरांत ही आगे की कार्यवाही की जाएगी, जो दोषी पाए जाते हैं, उन्हें छोड़ा नहीं जायेगा। किसी भी प्रकार की अनियमिताएं बर्दाश्त नहीं की जाएँगी और तथ्यों की पुष्टि के उपरांत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
विदित हैं कि उद्यान विभाग के निदेशक डॉ. हरमिन्दर सिंह बवेजा पर निदेशक के पद का दुरूपयोग करते हुए विभिन्न प्रकार की वित्तीय एवं प्रशासनिक अनियमितताओं की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। जिस पर मंत्री जोशी ने जांच अधिकारी नामित कर 15 दिन के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।