नैक के पुनर्मूल्यांकन की तैयारी में जुटा कुमाऊं विवि, आईक्यूएसी की बैठक में कुलपति ने दिए दिशा निर्देश…

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में आज शुक्रवार, दिनांक 25 अगस्त 2023 को कुलपति प्रो० दीवान सिंह रावत की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय स्तर पर गठित नैक सञ्चालन समिति की एक बैठक आयोजन हुआ। इसमें आईक्यूएसी के साथ ही विभिन्न समितियों के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में कुलपति प्रो. रावत ने नैक के सभी सात मानकों पर खरा उतरने के लिए गठित नैक सञ्चालन समिति को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

ज्ञात हो कि 4 से 6 सितम्बर तक नैक की टीम पुनर्मूल्यांकन के लिए विश्वविद्यालय आ रही है। इसलिए विश्वविद्यालय के तमाम पदाधिकारी एवं कर्मी अंतिम तैयारी को पूरा करने में जुटे हुए हैं। कुलपति प्रो० दीवान सिंह रावत के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के अनुभवी प्राध्यापकों एवं कर्मियों की टीम पूरी तन्मयता से काम कर रही है। प्रत्येक दिन कुलपति स्वयं प्रगति की समीक्षा कर रहे है। सब कुछ ठीक रहा तो इस बार नैक टीम का आगमन कुमाऊं विश्वविद्यालय के लिए ऐतिहासिक साबित हो सकता है।

बैठक के दौरान कुलपति प्रो० रावत ने प्रजेंटेशन के माध्यम से सभी गतिविधियों को जाना और बारीकी के साथ समीक्षा की। उन्होंने एकेडमिक कैलेंडर, विद्यार्थियों का रिकॉर्ड और फीडबैक, शिक्षक-स्टाफ प्रोफाइल, रिसर्च पब्लिकेशन व सुपरविजन, लेक्चर, सेमिनार व अन्य आयोजन, विभागीय लाइब्रेरी की स्थिति, पिछले पांच साल की विभागीय गतिविधि, संसाधनों की स्थिति, एल्यूमिनाई रिकॉर्ड, स्पोर्ट्स गतिविधियां, परिसर की ऐतिहासिकता और भवन की स्थिति आदि सभी अभिलेखों को पूर्ण कर जल्द से जल्द वेबसाइट पर डालने को निर्देशित किया।

बैठक में कुलसचिव दिनेश चंद्रा, वित्त नियंत्रक अनीता आर्या, निदेशक आईक्यूएसी प्रो. राजीव उपाध्याय के साथ ही सभी वरिष्ठ प्राध्यापक, नैक संचालन समिति के सदस्य एवं अधिकारी उपस्थित रहे।