जागेश्वर: तीर्थ पुरोहित सेवा समिति के तत्वाधान में चलाया गया स्वच्छता अभियान।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

जागेश्वर धाम में तीर्थ पुरोहित सेवा समिति के तत्वाधान में ब्रह्मकुंड के आस पास बृहद स्तर पर दूसरी बार स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें लगभग 50 वर्ष से भी अधिक की लंबी झाड़ियां काटकर पुराने रास्ते को साप किया। गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वछता अभियान चलाया गया है।

जागेश्वर में भी विधायक मोहन सिंह मेहरा व पुलिस कर्मियों ने भी स्वछता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया व समिति कार्यकर्ताओं की खूब सराहना की। विधायक मोहन सिंह मेहरा ने कहा कि जागेश्वर धाम में समय समय पर स्वछता अभियान कार्यक्रम होते रहने चाहिए यह एक अच्छी पहल है। तीर्थ पुरोहित सेवा समिति के अध्यक्ष पंडित शुभम भट्ट ने कहा कि स्वच्छता पखवारे के रूप में यह अभियान चलाया जा रहा है।

वहीं पंडित लक्ष्मी दत्त भट्ट ने यह भी बताया कि जल्द ही जटा गंगा उदगम स्थल तक स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। इस दौरान समिति अध्यक्ष पंडित शुभम भट्ट, पंडित लक्ष्मी दत्त, आचार्य ललित भट्ट, पंडितआनंद भट्ट, पंडित तारा भट्ट, पंडित भगवान भट्ट, आचार्य हंसा दत्त, आचार्य कमल सनवाल, हरीश भट्ट, सागर भट्ट, पूरन भट्ट आदि तमाम पुजारी व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Ad