उत्तराखंड :- प्रदेश में विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को लेकर निर्देश जारी, नया सत्र नवम्बर से होगा शुरू ।।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

प्रदेश में विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसमें अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं को कराने को लेकर विचार विमर्श किया गया, बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार अंतिम वर्ष एवं अंतिम सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षाएं 24 अगस्त से 25 सितंबर तक आयोजित की जाएंगी, जबकि 25 अक्टूबर तक परीक्षा फल घोषित करने का समय तय किया गया है ,इसके साथ ही 1 नवंबर से प्रदेश में नया सत्र सुचारू करने को लेकर भी सहमति बनी है वही पुराने छात्र छात्राओं की सेमेस्टर परीक्षाएं यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार अगली कक्षाओं में प्रमोट करते हुए 5 अगस्त तक परीक्षा फल घोषित करने के साथ ही 16 अगस्त से ऑनलाइन कक्षाएं जारी करने के निर्देश दे दिए हैं ,इसके साथ ही 12वीं के परीक्षा फल घोषित होने के साथ सभी राजकीय विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी जबकि 1 नवंबर से कक्षाएं सुचारू हो सकेंगे .

बैठक में उन महाविद्यालयों को लेकर भी विचार किया गया जिनमें कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि संबंधित संस्थान की ओर से जिलाधिकारी को पत्र भेजकर 25 जुलाई तक क्वॉरेंटाइन सेंटर खाली कराते हुए सैनिटाइजेशन की व्यवस्था पूरी की जाए जिससे परीक्षा देने वाले छात्रों को परेशानी ना हो इसके साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश में लगभग 3 लाख से अधिक ऐसे छात्र हैं जो उच्च शिक्षा के अंतर्गत अध्ययनरत हैं वहीं प्रदेश में लगभग 80 हज़ार छात्र-छात्राएं अंतिम सेमेस्टर में शामिल है परीक्षाओं को लेकर सभी महाविद्यालयों में कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दे दिए हैं जिससे परीक्षार्थियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े

Ad