नैनीताल घूमने पहुंचे भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने यहां के लोगों को आईपीएल देखने का दिया न्यौता…भवाली रोड पर खाई आलू पूरी।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नैनीताल। भारतीय क्रिकेटर खिलाड़ी और भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ नैनीताल में फुरसत के पल बिताने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भीमताल, भवाली, मुक्तेश्वर, महेशखान और सरोवर नगरी की वादियों का मजा लिया। इस मौके पर उन्हें उनके प्रशंसकों ने पहचान लिया और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई।

नीरज जोशी ने बताया कि पृथ्वी शॉ सोमवार को पाइंस के पास लगी उनकी फूडवैन के पास पहुंचे। वह भवाली से लौट रहे थे। उन्होंने उनकी फूड स्टॉल से आलू पूरी का ऑर्डर किया। नीरज ने पहचान लिया कि वह भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी हैं। उन्होंने उनके साथ तस्वीरें खिंचवाई। नीरज ने बताया कि पृथ्वी ने अपना नैनीताल घूमने का अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्हें भीमताल, नैनीताल खूबसूरती काफी पसंद आई। उन्होंने कहा कि वह मौका मिलते ही यहां वापस आएंगे। साथ ही उन्होंने नैनीताल वासियों को आईपीएल देखने आने का न्यौता दिया। कहा कि नैनीताल वासी मैच देखने आएंगे तो वह उनका स्वागत करेंगे।

यह भी पढ़ें -   हेमकुंड साहिब के पास टूटा ग्लेशियर, एक महिला श्रद्धालु लापता, चार लोग बचाये गए...

मालूम हो कि जनवरी 2017 को रणजी ट्राफी सेमीफाइनल में मुंबई के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण कर चुके पृथ्वी 2017 के रणजी सेमीफाइनल की दूसरी पारी में शतक जमाकर मैन ऑफ दी मैच चुने गए थे। वह मूलरूप से गया, बिहार के रहने वाले हैं।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments