बरसात के मौसम में दुर्घटनाओं की संख्या में तीव्रता से वृद्धि देखने को मिल रही है ।पुलिस द्वारा इन दुर्घटनाओ के न्यूनीकरण हेतु लगातार चेतावनी भी दी जा रही है व सोशल मीडिया के माध्यम से भी लगातार पहाड़ी रास्तों में अधिक सावधानी बरतने हेतु आगाह किया जा रहा है। घटना के गंगानगर में सुबह 7:30 बजे की या घटना बताई जा रही है जहां मंदाकिनी नदी के किनारे सड़क पर चालक ऑल्टो कार बैक कर रहा था इस बीच कार नदी में गिर गई। घटना की जानकारी मिलती है पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर कार UKO7BU4695 से कार सवार,किशोरी लाल उम्र 62 पुत्र श्री भूपति लाल,निवासी गंगानगर अगस्तमुनि के शव को बाहर निकाला गया। सूचना के अनुसार मृतक कार में अकेला था व कार को बैक कर रहा था कि अचानक कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गयी।
हादसा :- अनियंत्रित कार नदी में समायी ,चालक की दर्दंनाक मौत
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
हमारे इस नंबर 9368692224 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
👉 Hills Mirror के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 Hills Mirror के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Subscribe
0 Comments