खटीमा :- शहर में बने दो नए कंटेन्मेंट जोन, बढ़ते मरीजो को देखते हुए प्रसाशन ने लिया फैसला ।।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है । होम कवारेन्टीन में रखे 4 लोगो मे संक्रमण की पुष्टि हुई है । मामले सामने आने के बाद प्रसाशन ने सभी लोगो को इलाज के लिये रुदपुर जिला अस्पताल में भर्ती किया है वही राजीव नगर और उदय कॉलोनी को कंटेन्मेंट जोन बनाया गया है । साथ ही इन लोगो के संपर्क में आने वाले लोगो की भी स्वास्थ्य जांच की जा रही है ।

जिले में लगातार बढ़ रही संक्रमितो की संख्या को देखते हुए प्रसाशन अलर्ट है और संभावित क्षेत्रों को एतिहतात के तौर पर कंटेन्मेंट जोन में तब्दील किया जा रहा है ।खटीमा में कंजाबाग रोड स्थित उदय कॉलोनी को भी कंटेन्मेंट जोन में रखा गया है ।वही संक्रमितों के घर से 50 मीटर दूरी तक के इलाके को बेरिकेटिंग कर सीज किया गया है । कंटेन्मेंट जोन में आवाजाही पर पूरी तरह पाबंदी लगाई गई है साथ ही आवश्यक सामग्री की पूर्ति के लिए स्थानिय प्रसाशन को जिम्मेदारी दी गयी है ।

Ad