भारी बारिश को देखते हुए उत्तराखंड में 14 व 15 जुलाई को बंद रहेंगे सभी स्कूल, आदेश जारी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

उत्तराखंड में भारी बारिश और मौसम को देखते हुए 14 और 15 जुलाई को राज्य के समस्त विद्यालयों (निजी एवं सरकारी) तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।

ख़ास बात यह है कि इस बार दिए गए अवकाश में सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक अध्यापकों/कर्मचारियों सहित अवकाश घोषित किया गया है। पूर्व में अवकाश केवल बच्चों के लिए ही होता था, शिक्षक एवं अन्य कर्मचारियों के लिए अवकाश नहीं होता था।

विदित हो कि राज्य में लगातार अतिवृष्टि के कारण भूस्खलन, सड़कें बंद होना, जलभराव, त्वरित बाढ़, बोल्डर गिरना जैसी आपदाएं आ रही हैं।

संभावित आपदाओं के न्यूनीकरण और प्रबंधन की दृष्टि से 14 जुलाई, 2023 और 15 जुलाई, 2023 को राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा अवकाश घोषित किया है। 16 जुलाई को रविवार है और 17 जुलाई को हरेला पर्व का अवकाश है तो 18 जुलाई को विद्यालय खुलेंगे।

Ad