उत्तराखंड में नर्सिंग-पैरामेडिकल के लिए 8 और नीट पीजी के लिए 6 सितंबर को होगा सीटों का आवंटन…

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

उत्तराखंड में नर्सिंग और पैरामेडिकल में दाखिले की काउंसलिंग के पहले चरण में सोमवार को च्वाइस भरने का आखिरी दिन है। वहीं, एमडी, एमएस, एमडीएस दाखिलों की नीट पीजी काउंसलिंग के दूसरे चरण में रविवार को च्वाइस भरने की तिथि समाप्त हो गई।

नर्सिंग, पैरामेडिकल संस्थानों में दाखिले के लिए एचएनबी मेडिकल विवि की ओर से प्रथम चरण की काउंसलिंग 26 अगस्त से शुरू हुई थी। एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, एनपीसीसी व बीएससी पैरामेडिकल में पंजीकरण व च्वाइस भरते हुए कई अभ्यर्थियों के मोबाइल पर ओटीपी न मिलने, शुल्क जमा न हो पाने आदि की परेशानी आई थी। उसके बाद विवि ने च्वाइस भरने की अंतिम तिथि बढ़ाकर चार सितंबर की शाम पांच बजे कर दी थी।

5 और 7 सितंबर को डाटा प्रॉसेस होने के बाद विवि की ओर से आठ सितंबर को सीटों का आवंटन कर दिया जाएगा। कुलसचिव डॉ. आशीष उनियाल ने बताया कि आवंटित सीटों पर छात्रों को 13 सितंबर तक दाखिला लेना होगा। दूसरी ओर, नीट पीजी काउंसिलिंग के दूसरे चरण के तहत रविवार को च्वाइस भरने की तिथि समाप्त हो गई। अब 6 सितंबर को सीटों का आवंटन किया जाएगा, जिन पर 11 सितंबर तक दाखिले होंगे।

Ad